शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज, राहत सामग्री की चोरी का आरोप

Digital News
1 Min Read

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई सोमेंदु अधिकारी के खिलाफ कांठी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।

दोनों के खिलाफ कांठी म्युनिसिपालिटी से राहत सामग्री चुराने के आरोप लगाया गया है।

सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ शिकायत रतनदीप मन्ना ने 1 जून को दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता कांठी म्युनिसिपालिटी का पार्षद है।

उन्होंने अधिकारी भाइयों के खिलाफ चोरी का आरोप लगाया है।

शिकायत के अनुसार, 29 मई 2021 को सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई कांठी म्युनिसिपालिटी के पूर्व अध्यक्ष सोमेंदु अधिकारी के कहने पर म्युनिसिपालिटी के गोदाम का ताला खोलकर जबरदस्ती लाखों रुपए की त्रिपाल उठा ले गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया कि बीजेपी नेताओं ने इस चोरी के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की कथित रूप से मदद ली।

चोरी के आरोप के बाद टीएमसी नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया था।

बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी सरकार बीजेपी नेताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रही है और झूठे मुकदमों में फंसा रही है।

Share This Article