Martyr Captain Anshuman Singh: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत पर कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह (Captain Anshuman Singh) की पत्नी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर केस दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने शानिवार काे बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के अनुसार, एक Facebook Profile में शहीद की विधवा की तस्वीर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। दिल्ली Police के स्पेशल सेल ने IT अधिनियम, 2000 की धारा 79, BNS-2023 और धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल जांच की जा रही है।