CM Arvind Kejriwal Arrest by CBI : मंगलवार की देर रात CBI ने Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में जाकर गिरफ्तार कर लिया और घंटों पूछताछ की।
आज यानी बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार CBI ने केजरीवाल से पूछताछ की और आबकारी नीति (Excise Policy) मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया।
खबर है कि CBI ने केजरीवाल को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति ले ली है।
उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को फिर से फसाने की साजिश की जा रही है.
उन्हें फसाने के लिए CBI ने केस दर्ज कर जांच के नाम पर उनको गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।