UGC NET एग्जाम की गड़बड़ी की CBI जांच शुरू, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

Digital Desk
2 Min Read

UGC NET Exam : 18 जून को हुए UGC NET Exam को 19 जून को कैंसिल कर इसकी जांच CBI को सौंप दी गई CBI ने तुरंत जांच शुरू कर दी और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।

मामले में CBI ने IPC की धारा 420 और 120B के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें कि इस बार दो पालियों (शिफ्ट) में OMR (पेन और पेपर) मोड में परीक्षा हुई थी।

इससे पूर्व यह परीक्षा CBT मोड में आयोजित होती थी। परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देशभर के 317 शहरों में कराई थी।

NTA पर लगातार उठ रहे सवाल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही NEET और NET दोनों परीक्षाएं आयोजित कराती है। अब दोनों परीक्षा में धांधली होने के बाद NTA पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

UGC-NET की परीक्षा आयोजित की होने के 24 घंटे के अंदर पेपर लीक (Paper Leak) के संकेत मिलने पर 19 जून 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा को रद्द कर दिया था।

परीक्षा के संबंध में UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) को गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त मिले थे, जो प्रथम दृष्टया यह संकेत देते हैं कि 18 जून को आयोजित की गई परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई थी।

Share This Article