कोलकाता: पश्चिम बंगाल में गैरकानूनी तरीके से कोयले की तस्करी के मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम गुरुवार को भी विभिन्न जगहों पर छापेमारी की है।
एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि आसनसोल में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के अधिकारियों के घरों और दफ्तरों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इन सभी अधिकारियों के संपर्क कोयला तस्करी के सरगना रहे अनुप मांझी उर्फ लाला से रहे हैं और इन्हीं की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर खदानों से कोयले की चोरी और तस्करी की गई थी।
सीबीआई की टीम ने फरक्का और आसनसोल में चार स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है।
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि ईसीएल के सातग्राम इलाके में एरिया मैनेजर रहे अभिजीत मल्लिक के घर और दफ्तर में छापेमारी की गई है।
कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें अभिजीत का भी नाम है।
दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास रानीगंज रानीसागर मोड़ पर उनके दफ्तर में एजेंसी तलाशी ले रही है।
उसके घर पर भी छापेमारी की गई है। इसके पहले ईसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी।
उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी मामले में सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धन शोधन मामले की जांच कर रहा है।
इस मामले में शामिल मुख्य सरगना लाला के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के करीबी विनय मिश्रा और विवेक मिश्रा की तलाश में केंद्रीय एजेंसियां जुटी हैं।
इसी मामले में मुख्यमंत्री के भतीजे को पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा गया हैए जिन्हें 21 सितंबर को ईडी के दफ्तर में हाजिर होना है।