CBI reached the house of dead doctor in Kolkata: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मृत जूनियर डॉक्टर के घर का दौरा किया है। गुरुवार दोपहर को CBI की एक टीम सोदपुर इलाके में पहुंचकर उसके परिवार के सदस्यों से बातचीत की।
CBI टीम ने 8-9 अगस्त की रात को हुई इस घटना के मामले में तीन और लोगों को तलब किया है। इसके साथ ही उस रात अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद छात्र-डॉक्टरों से भी जांच टीम ने बातचीत की है।
कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने मंगलवार को इस मामले की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा था और कोलकाता पुलिस ने रात में ही संबंधित दस्तावेज CBI को हस्तांतरित किए थे। बुधवार सुबह CBI अधिकारियों ने आरोपित को अपनी हिरासत में लेकर घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।
बुधवार को आरोपित Civic Volunteer की स्वास्थ्य जांच के लिए CBI को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी। पहले उसे जौका की ओर ले जाया जा रहा था, जहां पिछले कुछ दिनों से ईएसआई अस्पताल के डॉक्टरों का एक समूह प्रदर्शन कर रहा है। आरोपित को जोका ले जाते समय प्रदर्शन और भी उग्र हो गया, जिसके कारण सीबीआई ने रास्ते में ही अपनी गाड़ी मोड़ ली।
इसके बाद आरोपित को लेकर CBI अधिकारी अलीपुर के कमांड अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां भी उसकी स्वास्थ्य जांच नहीं हो सकी। कमांड अस्पताल में जांच क्यों नहीं हुई, इसका स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। अंत में आरोपित की स्वास्थ्य जांच सियालदह स्थित भारतीय रेलवे के बीआर सिंह अस्पताल में की गई। इस मामले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है।