NEET UG Paper Leak : गुरुवार को NEET पेपर लीक (Paper Leak) मामले में Supreme Court में सुनवाई होनी है।
इस बीच इस मामले में CBI ने पटना AIMS के तीन डॉक्टरों (Doctors) को हिरासत में लिया है। तीनों डॉक्टरों को पूछताछ के लिए CBI की टीम अपने साथ ले गई है।
ये तीनों डॉक्टर 2021 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स हैं।
तीनों का कमरा सील
CBI ने इन तीनों डॉक्टरों का कमरा भी सील (Seal) कर दिया है और इनका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
बता दें कि CBI ने NEET पेपर लीक होने से लेकर उसे सेटिंग वाले अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का पूरा नेटवर्क जोड़ा है।
पेपर ले जाने वाले ट्रक से पर्चा उड़ाने वाले पंकज को भी CBI पकड़ चुकी है जिसका हजारीबाग (Hazaribagh) के ओएसिस स्कूल (Oasis School) के प्रिंसिपल से कनेक्शन मिला था।
हजारीबाग के इसी स्कूल से पेपर संजीव मुखिया (Sanjeev Mukhiya) तक पहुंचा था।
फरार संजीव मुखिया की तलाश जारी
NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अभी फरार चल रहा है, मुखिया पेपर लीक करवाने का सबसे बड़ा माफिया है।
बिहार (Bihar) के अलावा देश के अलग अलग राज्यों में फैले पेपर लीक माफियाओं से संजीव मुखिया की साठगांठ है, मुखिया कई पेपर लीक करवा चुका है।