UGC-NEET पेपर लीक की जांच कर रही CBI टीम पहुंची उत्तर प्रदेश

Central Desk
1 Min Read

UGC-NEET Paper Leak Caase: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही है। जांच के तार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से भी जुड़ा हुआ पाया गया है।

इसी सिललिसे में CBI की एक टीम ने यहां पर डेरा डाल दिया है। एक युवक से पूछताछ की गई है।

बिहार की सीमा से जुड़े होने के कारण कुशीनगर जिले के कुछ लोगों के इस गड़बड़ी में शामिल होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने कुशीनगर के रहने वाले एक युवक से पूछताछ की है।

युवक ने टेलीग्राम पर UGC नेट का पेपर पोस्ट किया। उसने कोटा में रहकर तैयारी की और UGC नेट की प्रवेश परीक्षा दी थी।

युवक कुशीनगर के सिधुआ स्थान में पिछले एक महीने से रह रहा था। पड़रौना कोतवाली में उससे पूछताछ चल रही है और यूपी पुलिस को इससे दूर रखा गया है। इस बारे में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article