Rau IAS कोचिंग हादसे की जांच करेगी CBI, दिल्ली हाईकोर्ट ने…

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को Rau IAS कोचिंग हादसे की जांच CBI को सौंप दी है। साथ ही सेंट्रल विजिलेंस कमेटी (Central Vigilance Committee) के अधिकारी को जांच की निगरानी करने के निर्देश दिए।

Digital Desk
2 Min Read

CBI will investigate Rau IAS coaching Accident: दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को Rau IAS कोचिंग हादसे की जांच CBI को सौंप दी है। साथ ही सेंट्रल विजिलेंस कमेटी (Central Vigilance Committee) के अधिकारी को जांच की निगरानी करने के निर्देश दिए।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि लोगों को जांच पर शक न हो, साथ ही हादसे की गंभीरता, सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने की संभावना के चलते यह फैसला लिया गया है। कुटुंब ट्रस्ट की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव की बेंच इस मामले की सुनवाई की।

दिल्ली के राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इसके पहले कोर्ट ने Delhi Police को फटकार लगाते हुए कहा था कि आप सडक़ से गुजर रहे व्यक्ति को कैसे अरेस्ट कर सकते हैं। आपको माफी मांगनी चाहिए।

पुलिस का सम्मान तब होता है, जब आप अपराधी को गिरफ्तार करते हैं और निर्दोष को छोड़ देते हैं। अगर आप निर्दोष को गिरफ्तार करते हैं और दोषी को छोड़ देते हैं तो यह दुख की बात है। अच्छा हुआ, आपने पानी का चालान नहीं काटा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी।

पुलिस ने घटना वाले दिन Coaching के बाहर SUV लेकर निकलने वाले मनुज कथूरिया को अरेस्ट किया था। आरोप था कि गाड़ी निकलने से पानी का प्रेशर बढ़ा और कोचिंग के अंदर पानी घुसा। हालांकि, कार चला रहे मनुज को एक अगस्त को जमानत मिल गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article