CDSCO ने देशभर में जांचें दवाओं के 3000 नमूने, 49 नमूनों की क्वालिटी में…

Central Desk
1 Min Read

CDSCO Tested Medicine Sample : सितंबर में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने देशभर में दवाओं (Medicines) के तीन हजार नमूनों की जांच की। इनमें 49 नमूने गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं मिले।

मतलब साफ है कि इन नैनो की क्वालिटी सही नहीं थी। इन दवाओं में विभिन्न कंपनियों द्वारा बनाई जा रही एंटीबायोटिक, शुगर, ब्लड प्रेशर (BP), पेट के संक्रमण, त्वचा संक्रमण आदि के उपचार में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं।

इसके अलावा कैल्शियम एवं विटामिन कैप्सूल और कई प्रकार के इंजेक्शन भी नाकाम नमूनों में शामिल हैं। हालांकि, सरकार का दावा है कि यह गंभीर समस्या नहीं है।

लगातार की जा रही निगरानी

ड्रग कंट्रोलर जनरल (DGGI) डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि लगातार निगरानी और सतर्कता के कारण खराब गुणवत्ता की दवाओं के मामले लगातार घट रहे हैं।

जो 49 दवाएं गुणवत्ता के अनुसार नहीं मिलीं, उन्हें बाजार से हटाए जाने के निर्देश किए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप नहीं पाई जाने वाली दवाएं कम असर करने वाली होती हैं लेकिन, ऐसी दवाएं महज 1.5 फीसदी ही हैं। इन्हें भी ठीक करने का उपाय किया जाएगा।

Share This Article