नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने आपातकालीन कोरोना प्रतिक्रिया पैकेज- 2 के तहत केरल को 267.35 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने केरल यात्रा के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट करके बताय़ा कि कोरोना प्रतिक्रिया पैकेज-2 से केरल के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने में मदद मिलेगी।
इसके अतिरिक्त, केरल के प्रत्येक जिले को मेडिसिन पूल बनाने के लिए एक करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।
सोमवार को मनसुख मंडाविया ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन पिनराई और स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज से मुलाकात कर राज्य में कोरोना के हालात की समीक्षा की।
मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार केरल को कोरोना रोधी टीके की सप्लाई सहित हरसंभव मदद करेगी।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने केरल के प्रत्येक जिले में सेंटर ऑफ एक्सलेंस स्थापित किए जाएंगे, जिसमें टेलिमेडिसिन की सुविधा भी मौजूद रहेगी।
बच्चों के स्वास्थ्य़ को प्राथमिकता देते हुए केरल के हर जिला अस्पताल में 10 किलो लीटर वाले तरल ऑक्सीजन की सुविधा वाले बच्चों के आईसीयू तैयार किए जाएंगे।