95 Percent Villages of India have 3G, 4G Internet Facility: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश के 95 फीसदी गांवों में इस वक्त 3G या 4G Internet की सुविधा उपलब्ध है। संचार मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में कुल 95.44 करोड़ Internet Subscriber हैं।
इसमें से 39.83 करोड़ यूजर्स ग्रामीण भारत में हैं। मंत्रालय ने आगे कहा कि देश के कुल 6,44,131 गांवों में से 6,12,952 गांवों अप्रैल 2024 तक 3जी/4जी मोबाइल इंटरनेट की सुविधा मौजूद है। ऐसे में देश के 95.15 फीसदी गांवों में इंटरनेट की सुविधा है।
Digital India पहल के तहत सरकार ने मेट्रो, टियर-2 और टियर-3 शहरों को जोड़ने के साथ ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों को जोड़ने कई कदम उठाए हैं। देश में कुल Mobile Subscribers पिछले एक दशक में 25.15 करोड़ से बढ़कर 95.44 करोड़ हो गए हैं। इसमें सालाना 14.26 फीसदी की CAGR से बढ़ोतरी हुई।
सरकार ने कहा है कि पिछले 10 सालों में टेलीकॉम नेटवर्क का देश के सभी कोनों में विस्तार किया गया है। इसमें टियर-2 और टियर-3 शहरों के साथ देश के अंदरूनी इलाके भी शामिल हैं।
सरकार ने ग्रामीण इलाकों में Internet Broadband की सुविधा देने के लिए भारतनेट प्रोजेक्ट शुरू किया। इसका उद्देश्य देश की सभी ग्राम पंचायतों को Optical Fiber Cable से जोड़ना था।
सरकार अभी तक 2.2 लाख ग्राम पंचायतों में से 2.13 लाख ग्राम पंचायतों को भारतनेट से जोड़ चुकी है । सरकार की ओर से अगस्त 2022 में Border एरिया में Mobile Tower लगाने के नियमों में बदलाव किया गया था, जिससे Mobile Internet सुविधा को ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।