जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी वारदात को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, आज होगी महत्वपूर्ण बैठक

Digital Desk
1 Min Read

Terrorist Attack : केंद्र में नई सरकार के गठन के दिन से यानी 9 जून से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हुई आतंकी वारदात (Terrorist Attack) को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है।

आतंकियों के खिलाफ एक्शन प्लान और रणनीति को लेकर आज यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  समीक्षा बैठक करेंगे।

बैठक के दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन समेत अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों शामिल हो सकते हैं।

उम्मीद की जा रही है कि आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन को लेकर वो कई दिशा निर्देश देंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा गृह मंत्री 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।

गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले शाह और PM मोदी ने भी कश्मीर को लेकर बैठक की थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply