तेलंगाना में आज से केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना लागू

Digital News
2 Min Read

हैदराबाद: आखिरकार तेलंगाना सरकार ने केंद्र की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत को राज्य में लागू करने पर सहमति जता दी है। इसे तत्काल पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है।

इससे गरीबों और जरूरतमंदों को राज्य के सरकारी या निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार रात को राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के बैठक करने के बाद एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को राज्य में लागू करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।

इसके बाद राज्य सरकार ने आज आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) को तेलंगाना में लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ एक समझौता किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस समझौता के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने आज राज्य में आयुष्मान भारत को लागू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों को अंतिम रूप दे दिया है।

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव एसएएम रिज़वी ने आरोग्यश्री हेल्थ केयर ट्रस्ट के सीईओ को आवश्यक आदेश जारी किए।

राज्यभर के गरीबों को आयुष्मान भारत व आरोग्यश्री के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज उपलब्ध हो सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह आदेश तत्काल लागू होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा काफी समय से इस योजना को राज्य में लागू करने की मांग कर रही थी।

दरअसल, केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत के नाम से वृहद्ध स्वास्थ्य योजना 25 सितंबर 2019 से लागू की थी।

इस आयुष्मान योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Share This Article