गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर, 27 लोगों की गई जान, महाराष्ट्र में जीका…

केरल में निपाह वायरस (Nipah Virus) से 14 साल के बच्चे की मौत हुई है, तो गुजरात में चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) के कहर ने 27 लोगों की जान ले ली है।

Central Desk
2 Min Read

Chandipura and Nipah Virus : देश के तीन राज्यों- केरल (Kerala) गुजरात (Gujrat) और महाराष्ट्र (Maharastra) में अलग-अलग वायरस (Virus) के संक्रमण का असर देखा जा रहा है।

केरल में निपाह वायरस (Nipah Virus) से 14 साल के बच्चे की मौत हुई है, तो गुजरात में चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) के कहर  ने 27 लोगों की जान ले ली है।

71 केस सामने आए हैं। 23 जिले इससे प्रभावित हैं।

महाराष्ट्र में जीका वायरस (Zeeka Virus) शिलांग संक्रमित हो रहे हैं। महाराष्ट्र में जीका वायरस के 28 मामले मिले हैं।

तीनों राज्यों की स्थिति को देखते हुए  केंद्र सरकार ने राज्य में मामले की जांच करने, महामारी पर लगाम लगाने और तकनीकी सहायता देने में केरल, महाराष्ट्र और गुजरात की मदद के लिए एक बहु-सदस्यीय प्रतिक्रिया टीम तैनात करने का फैसला लिया है

- Advertisement -
sikkim-ad

 हाई-रिस्क कैटेगरी में 101 लोग

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) ने कहा कि मृतक लड़के के छह दोस्तों और 68 वर्षीय एक व्यक्ति के नमूने नेगेटिव पाए गए।

मंत्री ने कहा कि छह दोस्त लड़के के सीधे संपर्क में थे, लेकिन 68 वर्षीय व्यक्ति सीधे संपर्क में नहीं था। फिलहाल 14 वर्षीय लड़के के संपर्क में आए 330 लोग शामिल हैं, जिनमें से 68 स्वास्थ्य कर्मी हैं।

Share This Article