Hit and Run Case : पुणे के चर्चित पोर्श कार हादसे (Porsche Incident) के बाद बुधवार को इसी प्रकार के हादसे की घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में हुई है।
यहां एक महिला ने अपनी लग्जरी कार (Luxury Car) एक युवक पर चढ़ा दी। मौके पर ही उसकी जान चली गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद आरोपी को जमानत भी मिल गई है। मामला हाई प्रोफाइल है।
बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) की बेटी है। उसने कथित रूप से अपनी BMW कार फुटपाथ पर एक युवक पर चढ़ा दी।
हादसे में शख्स की मौत (Death) हो गई है। आरोपी महिला YSR कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव (MP Bida Mastan Rao) की बेटी है।
फुटपाथ पर सो रहे पेंटर पर चढ़ा दी अपनी लग्जरी कार
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला चालक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आरोपी को जमानत मिल गई है।
कार YSR कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी माधुरी चला रही थी। कथित तौर पर आरोपी के चेन्नई के बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहे एक पेंटर अपनी लग्जरी कार चढ़ा दी।
बताया जा रहा है कि कार में माधुरी के साथ उसकी एक दोस्त भी थी।
मौके से फरार हो गई सांसद की बेटी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद राज्यसभा सांसद की बेटी मौके से फरार हो गई। उसकी दोस्त आसपास जमा लोगों से बहस करने लगी। इसके वो भी मौके से फरार हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना की जानकारी हासिल की।
इसके बाद कार का रजिस्ट्रेशन चेक किया तो ये बीडा मस्तान राव ग्रुप की निकली।
पुडुचेरी में कार रजिस्टर्ड है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिर थाने से ही जमानत दे दी गई।