भारत

महिला अधिवक्ता ने कोर्ट की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

Female Advocate Jumped from the Third Floor of the Court: लखनऊ (Lucknow) के वजीरगंज स्थित Civil Court से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां 32 वर्षीय महिला ने Court की तीसरी मंजिल से कूद गई।

जिसके बाद फौरन महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई है। महिला की पहचान अधिवक्ता माया रावत के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि माया ने घटना को अंजाम देने से पहले Facebook Live किया है। माया ने कहा, पुलिस सर और वकील भाइयों से निवेदन है कि मेरे मरने के बाद मेरी डेड बॉडी गांव (मायके) न भेजी जाए। बल्कि शव को ससुराल इटौंजा भेज दिया जाए। वहीं मेरा अंतिम संस्कार किया जाए।

महिला ने बताया कि जीते जी मेरी कोई इच्छा नहीं पूरी हुई है, लेकिन अब मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी आखिरी इच्छा पूरी कर दीजिए कि मेरा अंतिम संस्कार ससुराल में हो।

महिला ने कहा कि मेरा जितना भी दहेज है, मेरे छोटे भाई इंद्रपाल को दे दिया जाए, उसने मेरी दवाई पर बहुत पैसा खर्च किया है। महिला ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये कैश है। साथ ही मेरे मुकदमे का जो भी पैसा बन रहा हो, वहां मेरे पति को दिलवाने का कष्ट करें।

महिला ने बड़े ही भावुक मन से सभी से अपना अंतिम प्रणाम किया और कूद गई। वहीं वजीरगंज थाना (Wazirganj Police station) प्रभारी ने भी महिला वकील की मौत होने की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है माया रावत की शादी इटौंजा निवासी सतीश से शादी हुई थी। करीब 10 साल से केस चल रहा है। गुरुवार को माया अपने केस की पैरवी के लिए आई थी।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker