NEET UG से जुड़ीं याचिकाओं पर 8 जुलाई को CJI करेंगे सुनवाई, परीक्षा फिर से कराने…

Digital Desk
1 Min Read

NEET UG Case Hearing : NEET UG से जुड़ीं याचिकाओं (Petitions) पर Supreme Court में 8 जुलाई को सुनवाई होगी।

इस मामले में 5 मई को आयोजित परीक्षा (Exam) में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।

परीक्षा फिर से कराने का निर्देश देने की मांग की गई है।

सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई 8 जुलाई की वाद सूची के अनुसार, 26 याचिकाओं का समूह मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति JB पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आएगा।

Share This Article