Manipur CM Can Resign : शनिवार को दिन में हिंसा (Violence) में मारे गए पांच लोगों की घटना सामने आने के बाद रात में Manipur मुख्यमंत्री एन बीरेन (CM N. Biren) और राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य (Governor Laxman Prasad Acharya) के बीच इंफाल के राजभवन में 30 मिनट से अधिक समय तक मीटिंग चली।
यह बैठक मुख्यमंत्री के बंगले पर विधायकों की बैठक के तुरंत बाद हुई। बैक टु बैक हुई बैठकों से मणिपुर के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल बढ़ गई।
इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा (Resignation) दे सकते हैं।
अभी तक बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान केंद्र सरकार को कुछ मांगें बताई होंगी। इस दौरान मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह भी थे।
याद कीजिए, मुख्यमंत्री एन बीरेन ने पिछले साल 20 जून को इस्तीफा देने का प्रयास किया था। रविवार को सुबह करीब 11 बजे राजभवन में गवर्नर से उनकी मुलाकात की संभावना है।