लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां वृद्धावस्था पेंशन योजना के 55.77 लाख लाभार्थियों को कुल 836.55 करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरित किया।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के कुल 55.77 लाख लाभार्थियों में 4.56 लाख नवीन लाभार्थी सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास पर अयोजिग कार्यक्रम में योगी ने कुछ लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ हर गरीब, किसान, वृद्धजन और हर एक निराश्रित महिला को प्राप्त हो।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार गरीबों के स्वालम्बन के लिए सतत प्रयत्नशील है।
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक निराश्रितों, वृद्धजनों को प्राप्त हो, यह हमारा ध्येय है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य सरकार गरीबों के लिए मिलकर काम कर रही है।
उन्होंने पेंशन योजना के लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इसमें चार लाख 56 हजार नये लाभार्थी शामिल किए गए हैं।
उनके खाते में पहली तिमाही का 1500 रुपये भेजे जा रहे हैं। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान 19 लाख 24 हजार नवीन लाभार्थियों को पेंशन की सुविधा दी गयी है। इससे पहले इन्हें पेंशन नहीं दी जा रही थी।
सरकार इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसान, वृद्धजन और निराश्रित महिला को लाभ पहुंचाना चाह रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी सभी योजनाओं को समय समय पर जारी किया है।
कोविड जैसी चुनौती का सामना करते हुए केंद्र के सहयोग से राज्य सरकार ने उन सभी योजनाओं को लागू किया जो गरीब के हित में थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को फ्री में राशन की सुविधा दी गई।
उत्तर प्रदेश में जून, जुलाई और अगस्त के महीने में राज्य सरकार की तरफ से फ्री में राशन उपलब्ध करवाया गया है। इससे सरकार की मंशा दिखाई देती है।
आज मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मिलाकर 42 लाख गरीबों को आवास, दो करोड़ से अधिक परिवारों को शौचालय, एक करोड़ से अधिक मुफ्त बिजली कनेक्शन, एक करोड़ 47 लाख परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन और गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति की सुविधा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से हर गरीब कन्या के विवाह कराने के लिए 51 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना से जो लोग आक्षादित नहीं होते थे, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचना चाहिए। किसी व्यक्ति के भूख और इलाज के अभाव में मरने की नौबत नहीं आएगी।
इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।