Congress and BJP Rally in Delhi : आज यानी शनिवार को दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) की बड़ी रैली (Rally) हो रही है। इस रैली में दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) नहीं होंगे।
ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने दिल्ली में ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के अपने घटक दल आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं दिया है।
दूसरे राज्यों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी रैलियों में वहां के घटक दलों को अपने मंच पर बुलाते रहे हैं, लेकिन दिल्ली में ऐसा नहीं है, जबकि दिल्ली में गठबंधन के तहत कांग्रेस व आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।
दूसरी ओर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) भी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार (Election Campaign) करेंगे। कार्यक्रम लगभग 6:30 बजे शाम में शुरू होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार शाम को उत्तर पूर्वी दिल्ली में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के लिए अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इस लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की दिल्ली में यह पहली चुनावी सभा है।
केजरीवाल ने कांग्रेस के लिए भी मांगे थे वोट
उल्लेखनीय है कि सीएम केजरीवाल ने अपनी हिस्से आई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए रोड शो (Road Show) करने के साथ बीते दिनों कांग्रेस के दो उम्मीदवारों जेपी अग्रवाल और उदित राज के लिए उनकी लोकसभा सीटों पर रोड शो करके वोट मांगे थे।
अंदाजा लगाया जा रहा था कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की बड़ी रैलियों के मंच पर केजरीवाल नजर आएंगे। आज कांग्रेस चांदनी चौक लोकसभा सीट पर आने वाले अशोक विहार इलाके में बड़ी रैली कर रही है।
PM की रैली के लिए जोरदार तैयारी
PM मोदी की उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चुनावी कार्यक्रम की जोरदार तैयारी की गई है। बीजेपी नेता और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया।
पीएम मोदी की रैली को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. डीडीए ग्राउंड की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी की सभा में भीड़ को संभालने और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
सभा स्थल और आसपास के इलाकों की स्कैनिंग की गई है। रैली से पहले स्निफर डॉग, बम स्क्वायड टीम भी पूरे इलाके की जांच करेगी। पीएम मोदी की सभा शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू होगी।