कांग्रेस ने कहा- सरकार नए वेरिएंट डेल्टा + को लेकर लापरवाह

Digital News
3 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार इस नए वेरिएंट को लेकर लापरवाह है।

कांग्रेस ने ट्विट किया,” केंद्र सरकार डेल्टा प्लस वेरिएंट पर वैक्सीन के असर को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है। जब देश में कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही थी, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आंखे मूंदकर बैठी थी।

अब डेल्टा प्लस वेरिएंट पर भी सरकार का वही रवैया है।” कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या सरकार के पास इस खतरनाक वेरिएंट से निपटने की कोई योजना है भी या नहीं।”

कांग्रेस ने आगे कहा,”कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट दुनिया में कहर बरपा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार पूरी तरह लापरवाह नजर आ रही है। ऐसी ही लापरवाही दूसरी लहर से पहले भी दिखाई थी। अभी भी सरकार डेल्टा प्लस वेरिएंट पर वैक्सीन के असर को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है।”

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा,”कोरोना से निपटने में भाजपा सरकार ने पहले भी टेस्टिंग के स्तर पर बड़ी लापरवाही की है, जिसका खामियाजा देश ने करोड़ों संक्रमित और लाखों लाशों के रूप में भुगता है। अब डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले में सरकार बड़े पैमाने पर टेस्टिंग क्यों नहीं कर रही?

- Advertisement -
sikkim-ad

बतादें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच अब डेल्टा प्लस वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। डेल्टा प्लस वेरिएंट को बी.1.617.2 स्ट्रेन भी कहते हैं।

खास बात है कि कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वेरिएंट बना है। भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को काफी खतरनाक वेरिएंट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला है।

यहां तक कि इस वेरिएंट को 60 प्रतिशत और ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना का नया घातक स्वरूप है। यह बहुत तेजी से फैलता है।

डेल्टा प्लस वेरिएंट संक्रमित के फेफड़ों की कोशिकाओं से बहुत मजबूती से चिपकता है। वहीं, इसमें शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है।

Share This Article