नई दिल्ली: टीवी बहसों में राजनीतिक दलों के प्रवक्ता अक्सर एक दूसरे पर आक्रामक हो जाते हैं और कई बार तो नौबत अपशब्दों तक पहुंच जाती है।
ऐसी ही एक बहस के दौरान कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा को नाली का कीड़ा कह डाला।
पात्रा ने उन्हें अनपढ़ महिला कह दिया था जिसके जवाब में सुप्रिया ने उन्हें ‘दो कौड़ी का नाली का कीड़ा’ कहा। इसके बाद ट्विटर पर नालीकाकीड़ा ट्रेंड कर रहा है।
मोदी सरकार के सात साल’ पूरे होने केंद्र सरकार की कामकाज की समीक्षा पर बहस हो रही थी।
इस दौरान संबित पात्रा सुप्रिया श्रीनेत को लेकर कहते हैं कि यह अनपढ़ महिला क्या बोल रही है।
यह सुनकर सुप्रिय श्रीनेत अपना आपा खो बैठती हैं और कहती हैं, ”औकात पर क्यों उतर जाते हो। मैं अनपढ़ हूं, मैं बदतमीज हूं, मैं सबकुछ हूं, तुम दो कौड़ी के नाली के कीड़े हो।
चुप हो जा नाली के कीड़े।” इस बीच एंकर इस तरह की भाषा के लिए टोकती हैं। लेकिन इसके बाद भी दोनों एक दूसरे को अनपढ़ और नाली का कीड़ा कहना जारी रखते हैं।
ट्विटर पर यह वीडियो क्लिप ट्रेंड हो रहा है और लोग इस तरह की भाषा के इस्तेमाल को लेकर नेताओं की आलोचना कर रहे हैं।
कुछ लोग राजनीतिक खेमे में बंटकर एक नेता का बचाव कर रहे हैं तो दूसरे की आलोचना तो कुछ लोगों का कहना है कि टीवी बहस में यह नई बात नहीं है और सभी राजनीतिक दलों के प्रवक्ता इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं।