बंगाल के जलपाईगुड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने …

पुलिस ने बताया कि मानिक रॉय (Manik Roy) को एक पेड़ से बांध दिया गया और लोहे की छड़ों और डंडों से एक समूह ने उसकी पिटाई की।

Central Desk
1 Min Read

Congress Worker Murder in Bengal : हिंसा (Violence) की घटनाएं बंगाल (Bengal) में रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस कड़ी में जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में बुधवार की रात में कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Worker) को पीट कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है।

घटना मयनागुड़ी के खरगराबारी-1 ग्राम पंचायत के अंतर्गत हथत कॉलोनी में हुई।

इस मामले में पुलिस में पांच लोगों को अरेस्ट (Arrest) किया है। पुलिस ने बताया कि  मानिक रॉय (Manik Roy) को एक पेड़ से बांध दिया गया और लोहे की छड़ों और डंडों से एक समूह ने उसकी पिटाई की।

पड़ोसियों के साथ विवाद के चलते उसकी हत्या (Murder) की गई।

पुलिस ने बताया कि मानिक रॉय को पुलिस टीम ने मोइनागुड़ी से बचाया और गंभीर हालत में जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

उनके परिवार के सदस्यों और बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि हमलावरों में से कुछ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के थे।

Categories
Share This Article