CWC Meeting : शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के परिणाम आने के बाद कांग्रेस कार्य समिति की मीटिंग (CWC Meeting) शुरू हुई।
मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और अन्य सांसद तथा सदस्य भाग ले रहे हैं।
सदस्यों की बातों से ऐसा लग रहा है कि सभी चाहते हैं कि इस बार राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएं।
दरअसल इस बार सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस नेता को आधिकारिक तौर पर नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल जाएगा। कांग्रेस ने इस चुनाव में 99 सीटें जीती हैं और नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए सबसे बड़े विपक्षी दल के पास कम से कम कुल सीटों की संख्या 10% यानी 55 सीट होनी चाहिए।
अब इस पद के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है और पार्टी के अंदर से भी आवाज उठ रही है कि राहुल गांधी को ही नेता प्रतिक्ष की कमान संभालनी चाहिए।
किस नेता ने क्या कहा…
मीटिंग शुरू होने के पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने परिणाम आने के बाद कहा कि हम चाहते हैं राहुल गांधी सदन में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएं।
CWC की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी ही नेता प्रतिपक्ष बनेंगे।
डीन कुरियाकोस ने कहा, ‘संसदीय दल आज एक नेता का चयन करेगा. हम उम्मीद कर रहे हैं कि राहुल गांधी संसदीय दल के नेता होंगे। हमारे पास अब अच्छी संख्या है। हम एक अच्छा विपक्ष बनाएंगे। हम भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे। भाजपा के खिलाफ जनादेश है, यह बिल्कुल सच है। भारत नरेंद्र मोदी के खिलाफ है।
NDA के सरकार बनाने पर उन्होंने कहा, ‘उनके पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। वे दावा करते हैं कि उनके पास अधिक संख्या है, लेकिन लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया। इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी को पद छोड़ना होगा।
वे अब सत्ता संभाल रहे हैं, लेकिन लोग उनके खिलाफ हैं, यह बिल्कुल साफ है।’