Controversy increased among pilots regarding Vande Bharat train which started in Agra Cantt.: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) से उत्तर प्रदेश (up) के आगरा कैंट के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन को चलाने को लेकर पायलटों में आपसी विवाद बढ़ गया है।
आगरा में जमुनाब्रिज-कोटा पैसेंजर ट्रेन लेकर पहुंचे गंगापुर सिटी के गार्ड रामकेश मीणा के साथ Idgah Station पर शुक्रवार को मारपीट हुई। इससे पहले गुरुवार को आगरा के गार्ड राघवेंद्र सारस्वत को गंगापुर सिटी में पीटे जाने, शर्ट फाड़ने की घटना हुई थी।
बताया जा रहा है कि वंदे भारत को चलाने को लेकर उदयपुर में पायलटों में विवाद हुआ था। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के इंजन में कुछ लोग जबरन घुस रहे हैं।
फिर एक व्यक्ति को कुछ लोग मारने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं और बीच-बचाव कर रहे हैं। सोमवार को उदयपुर से आगरा के बीच पहली बार वदे भारत का संचालन हुआ। ट्रेन की वर्किंग को लेकर आगरा से वापसी के दौरान आगरा में Gangapur City व गंगापुर सिटी में आगरा के लोको पायलटों के बीच मारपीट हुई थी।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
सोमवार यानी 2 सितंबर को ट्रेन उदयपुर से सुबह 05।45 बजे चलकर दोपहर ढाई बजे आगरा पहुंची। आरोप है कि कोटा में आगरा के रनिंग स्टाफ को ट्रेन नहीं चलाने देने पर आगरा पहुंचते ही आगरा फोर्ट के रनिंग स्टाफ ने गंगापुर सिटी के रनिंग स्टाफ के साथ हाथापाई की और उन्हें ट्रेन से उतार दिया।
इसके बाद जब यही ट्रेन आगरा से उदयपुर के लिए शाम 3 बजे रवाना होकर 4 बजकर 53 मिनट पर गंगापुर सिटी पहुंची तो वहां के रेल यूनियन के कर्मचारियों ने ट्रेन रोक दी। चूकिं गंगापुर सिटी के रनिंग स्टाफ ने उन्हें पहले ही इस पूरे मामले की जानकारी दे दी थी। ट्रेन रोकर जबरदस्त हंगामा हुआ। यहां भी आगरा फोर्ट के Running Staff को यहां उतारा गया। इस दौरान ट्रेन 15 मिनट तक रुकी रही।
वायरल वीडियो देख जनता हो गई दंग
अब आप सोच रहे हैं कि ड्राइवरों में इस ट्रेन को चलाने की इतनी होड़ क्यों मची हुई है। तो बता दें कि रेलवे में अच्छी ट्रेनों को चलाने पर प्रमोशन और इंक्रीमेंट जल्दी और बेहतर मिलता है। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर लोको पायलटों के खूब मजे ले रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि सभी लोगों को बारी-बारी से आधा घंटा ट्रेन चलाने को मिलेगा।
दूसरे ने लिखा – पहली बार सरकारी कर्मचारियों को अपना काम करने के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा है। एक अन्य यूजर ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम–मध्य रेलवे, उत्तर–पश्चिम, उत्तर रेलवे ने अपने-अपने Staff को ट्रेन चलाने का आदेश दे रखा है। तीनों रीजन का स्टाफ आपस में हर रोज भिड़ रहा है।
वजह ये है कि अच्छी ट्रेनें चलाने से ही उनका इंक्रीमेंट/प्रमोशन लगता है। इसलिए रोजाना “मैं चलाऊंगा, मैं चलाऊंगा” वाली स्थिति बन रही है।
Kalesh among Loco pilots to operate Vande Bharat Train
🎥: @JharkhandRail
pic.twitter.com/cjllmCEhLe— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 3, 2024