केरल में कोरोना हुआ बेकाबू, मनसुख मंडाविया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: केरल में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। केन्द्र द्वारा भेजी गई विशेषज्ञों की टीम की रिपोर्ट के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री विजयन पिनराई से टेलिफोन पर बात की और केरल के हालत पर चर्चा की।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को कोरोना से निपटने के तरीकों और सख्त उपायों के सुझावों बताते हुए पत्र भेजा।

स्वास्थ्य मंत्री ने केरल की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया।

उन्होंने राज्य सरकार से सहयोग भी मांगा। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) की टीम ने केरल की स्थिति की समीक्षा की और मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी।

केरल में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की सलाह दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताते चले कि केरल में मंगलवार को कोरोना के 22 हजार से अधिक नए मामले रिपोर्ट हुए है। मरने वालों की संख्या भी 100 से अधिक है।

Share This Article