नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना के डेल्टा स्वरूप के खतरे के बीच महाराष्ट्र के नासिक से डराने वाली खबर आई है।
नासिक जिले में डेल्टा वेरिएंट के 30 नए मामले सामने आए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है।
शुक्रवार को नासिक जिला अस्पताल ने जानकारी दी शुक्रवार को नासिक में कम से कम 30 मरीड डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि डेल्टा के मामले सबसे अधिक महाराष्ट्र में ही पाए गए हैं। अस्पताल के सर्जन डॉ. किशोर श्रीनिवास ने कहा कि नासिक में डेल्टा वेरिएंट से 30 लोग संक्रमित हुए हैं।
इनमें 28 मरीज ग्रामीण इलाकों के हैं, जबकि 2 मरीज गंगापुर और सादिक नगर के हैं। इनमें से कई मरीज सिन्नार, येओला, नंदगांव, निफाड़ आदि से भी हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सैंपल्स को जीनोम अनुक्रमण के लिए पुणे लैब में भेजा गया था, जिसके बाद सभी सैंपल डेल्टा वेरिएंट से पॉजिटिव पाए गए।
उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि उन्हें साफ-सफाई करनी चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए।
उन्होंने लोगों से अपील की कि डेल्टा संस्करण भीड़भाड़ और निकट संपर्क से फैलता है, इसलिए यथासंभव सावधानी बरतें।
बता दें कि डेल्टा वेरिएंट कोरोना वायरस का बी.1.617.2 संस्करण है, जिसे पहली बार भारत में पहचाना गया था।
ऐसा माना जाता है कि इसने महामारी की क्रूर दूसरी लहर को जन्म दिया, जिसने देश की स्वास्थ्य प्रणालियों को प्रभावित किया।
बता दें कि इससे पहले सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि देश में चार अगस्त तक कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 83 मामले सामने आए।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक महाराष्ट्र में 33, मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 मामले दर्ज किए गए हैं