Country’s first hydrogen ship leaves from Ghazipur to Varanasi : देश का पहला Hydrogen चालित जलयान रविवार को गाजीपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो गया।यह वाराणसी के नमो घाट पर पहुंचेगा और यहां से राल्हूपुर स्थित Multimodal Terminal जाएगा।
इंडियन वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) के स्थानीय अधिकारियों ने Multimodal Terminal का बीते शनिवार को निरीक्षण किया था। इस जलयान को काशी-प्रयागराज के बीच महाकुंभ के दौरान चलाया जाएगा।
IWAI के अफसरों के अनुसार जलयान के अंदर हिस्से में कई काम होने हैं। सजावट और लाइटिंग पर काम किया जाना है। डाइड्रोजन जलयान के ईंधन की आपूर्ति के लिए वाराणसी में गंगा किनारे Hydrogen प्लांट भी बनाए जाएंगे।
गंगा में चलाये जाने वाले इस जलयान में 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यह जलयान दो मंजिला है। Hydrogen जलयान लगभग 28 मीटर लंबा और 5.8 मीटर चौड़ा है। जलयान का कुल वजन लगभग 20 टन है। यह जलयान गंगा में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा।
इस जलयान का निर्माण कोच्चि शिपयार्ड में हुआ है। जलयान को कोच्चि शिपयार्ड से कोलकाता लाया गया। इसे कोलकाता से गंगा नदी के रास्ते वाराणसी लाया जा रहा है। जलयान गंगा नदी में पानी कम होने से गाजीपुर स्थित हमीद सेतु के पास कई दिनों से रुका हुआ था।
पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ने पर जलयान शनिवार को वाराणसी के लिए रवाना हुआ। Hydrogen चालित जलयान लगभग 2000 किलोमीटर की समुद्री यात्रा पूरी कर कोच्चि शिपयार्ड से 13 जून को कोलकाता पहुंचा था।