भारत

कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर पेश करने का दिया निर्देश

Court directed to arrest AAP MP Sanjay Singh and produce him: उत्तर प्रदेश (UP) स्थित सुल्तानपुर के एक मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद संजय सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता अनूप संडा की मुश्किलें कम नहीं हुईं हैं।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा सहित सभी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू का आदेश बरकरार है। कोर्ट ने सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट में याचिका पेंडिंग होने को आधार बनाकर कार्यवाही रोकने के लिए अर्जी दी गई थी।

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह समेत अन्य ने भी पूर्व में अर्जी दी थी। अब 28 अगस्त को इस मामले में सुनवाई होगी। स्पेशल MP-MLAसेशन कोर्ट जज एकता वर्मा की अदालत से सभी दोषियों की अपील खारिज होने के बाद सम्बंधित कोर्ट में बीते नौ अगस्त को ही समर्पण करना था। फिलहाल अभी तक किसी ने भी Surrender नहीं किया है। लगातार मौका मांगा जा रहा है।

सभी दोषी कोई न कोई बहाना लेकर कोर्ट में सरेंडर कर जेल जाने से बच रहे हैं। एमपी-एमएलए विशेष मजिस्ट्रेट की अदालत ने आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय Spokesperson Sanjay Singh,पूर्व सपा विधायक अनूप संडा समेत छह आरोपियों को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दोषी ठहराया था।

कोर्ट ने सभी को तीन-तीन माह के कारावास एवं डेढ़-डेढ़ हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई थी। करीब 23 वर्ष पूर्व बिजली-पानी समेत अन्य समस्याओं के विरोध में सड़क पर जाम लगाने, धरना प्रदर्शन करने पर केस दर्ज हुआ था।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker