नई दिल्ली: आज सुबह 7 बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार भारत में आमूल टीकाकरण कवरेज आज 39 करोड़ के पार हो गया।
कुल 49,41,567 सत्रों के जरिये टीके की कुल 39,13,40,491 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 34,97,058 खुराकें दी गईं।
सबके लिये कोविड-19 टीकाकरण का नया अध्याय 21 जून, 2021 को शुरू हुआ था।
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है।
महामारी की शुरुआत से जितने लोग संक्रमित हुये हैं, उनमें से 3,01,43,850 लोग कोविड-19 से पहले ही उबर चुके हैं, और पिछले 24 घंटों में 39,130 मरीज स्वस्थ हुये हैं।
इस हवाले से रिकवरी दर 97.28 प्रतिशत है, जिसमें लगातार बढ़ने का रुझान कायम है।
पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 41,806 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये। लगातार 18 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं।
यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,32,041 दर्ज की गई है, जो अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.39 प्रतिशत रह गया है।
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके कारण देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 19,43,488 जांचें की गईं।
आमूल रूप से भारत ने अब तक 43.80 करोड़ से अधिक (43,80,11,958) जांचें की गईं हैं।
एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरवाट दर्ज की गई।
इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.21 प्रतिशत है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.15 प्रतिशत रही।
दैनिक पॉजीटिविटी दर लगातार 24 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 38 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे कायम है।