Cricketer Radha trapped in flood rescued: गुजरात में भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ के कारण 939 सड़कों में आवागमन (Traffic) बंद कर दिया गया है। गुजरात में पिछले 4 दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।
यहां मौसम विभाग ने गुरुवार को गुजरात, उत्तराखंड समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का Alert जारी किया है।
गुजरात में बारिश और बाढ़ के कारण हुए हादसों में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है। वहीं 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। PM नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर चर्चा कर गुजरात की बाढ़ व हालात का जायजा लिया था।
भारतीय महिला टीम की स्पिनर राधा यादव और उनका परिवार वडोदरा में बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें बुधवार को National Disaster Response Force ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला था।
जानकारी अनुसार गुजरात में 7 नेशनल हाइवे, 66 स्टेट हाइवे, 92 अन्य सड़कें और 774 पंचायत सड़कें कुल मिलाकर 939 सड़कें बंद हैं। 238 तहसीलें भारी बारिश के चलते आई बाढ़ की चपेट में हें।