नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF ) के महानिदेशक (DG ) कुलदीप सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एनआईए डीजी वाईसी मोदी 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को कुलदीप सिंह को डीजी एनआईए का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
कुलदीप सिंह पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं।
वह अगले अधिकारी की नियुक्ति और जॉइनिंग होने या अगले आदेश तक एनआईए प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।