नई दिल्ली: एयर इंडिया सहित वैश्विक एयरलाइंस कंपनियों पर एक बड़े साइबर अटैक में 45 लाख यूजर्स का डेटा लीक हो गया है।
पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड सहित कई अहम डेटा में सेंध लगा दी गई है।
जिन एयरलाइंस कंपनियों पर यह साइबर अटैक हुआ है, उनमें मलेशिया एयरलाइंस, फिनएयर, सिंगापुर एयरलाइंस, लुफ्थांसा और कैथे पैसिफिक भी शामिल हैं।
एयर इंडिया ने अपने प्रभावित ग्राहकों को भेजे संदेश में बताया है कि इसके सर्वर पर साइबर हमला हुआ है, जिसमें ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारियों को स्टोर और प्रोसेस किया जाता है।
26 अगस्त 2011 से 20 फरवरी 2021 तक स्टोर डेटा में सेंधमारी की गई है।
साइबर हमले में ग्राहकों के नाम, जन्म तिथि, फोन नंबर, पासपोर्ट डिटेल्स, टिकट की जानकारी, नियमित यात्रियों और क्रेडिट कार्ड आदि का ब्योरा लीक हुआ है।
एयर इंडिया ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के सीवीवी और सीवीसी नंबर्स इस सर्वर में स्टोर नहीं किए गए थे।