नई दिल्ली: एक साइबर हमले में सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के यात्रियों का डाटा लीक हुआ है।
कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया को-पैसेंजर सर्विस सिस्टम उपलब्ध कराने वाली फर्म एसआइटीए पर साइबर हमला कर डाटा चोरी किया गया।
स्विट्जरलैंड से संचालित एसआइटीए दुनियाभर की कई एयरलाइंस का पैसेंजर सर्विस सिस्टम संभालती है।
एयर इंडिया ने बताया कि एसआइटीए पर साइबर हमला फरवरी के आखिरी हफ्ते में हुआ।
इसमें एयर इंडिया समेत दुनिया की कई अन्य एयरलाइंस के 45 लाख यात्रियों का डाटा चोरी हुआ है।
इनमें 11 अगस्त, 2011 से तीन फरवरी, 2021 के बीच रजिस्टर हुए यात्रियों की निजी जानकारियां हैं।
लीक हुए डाटा में नाम, जन्मतिथि, कांटैक्ट इन्फार्मेशन, पासपोर्ट की जानकारी, टिकट की जानकारी और क्रेडिट कार्ड डाटा शामिल हैं।
एयरलाइंस ने सभी यात्रियों से पासवर्ड बदलने को कहा है। साथ ही अन्य जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।
एयर इंडिया ने कहा कि इस डाटा लीक से संभावित खतरे का आकलन किया जा रहा है।
एसआइटीए ने सुनिश्चित किया है कि डाटा लीक के बाद से कोई अनधिकृत गतिविधि नहीं देखी गई है।