लखनऊ : कोरोना उत्तर प्रदेश के बरेली के क्यारा गांव में कई लोगों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार, बरेली के क्यारा गांव में कोरोना से जुड़ी जानकारी और इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं।
गांव वालों का कहना है कि पहले बुखार आता है, फिर सांस लेने में दिक्कत होती है और इसके बाद मरीज की मौत हो जाती है।
गांव में पिछले 10 दिनों में इन्हीं लक्षणों की वजह से 26 मौत हो चुकी है।
रायबरेली जिले के सुल्तानपुर खेरा गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पिछले 1 महीने में बुखार और फिर सांस लेने में दिक्कत की वजह 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
गांव में पिछले एक महीने में 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 17 लोग ऐसे थे, जिनकी मौत कोरोना के लक्षण आने के बाद हुई।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में नए मरीजों की संख्या में कमी और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से अब एक्टिव केस भी कम हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बरेली में बुधवार को कोरोना वायरस के 498 नए मामले सामने आए थे, जबकि इस महामारी की वजह से जिले में 5 मरीजों की जान गई थी।