दुनियाभर में कोरोना के मामलों में गिरावट, कोरोना की दूसरी लहर माह अंत तक खत्म होने के आसार

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने की ओर अग्रसर है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि केरल में संक्रमण में कमी आने के साथ देश में तेजी से सक्रिय मामलों की संख्या घटने लगी है।

यह संभावना है कि इस महीने के अंत तक नए संक्रमणों में और कमी आ जाएगी। संक्रमण दर घटकर एक फीसदी से नीचे आ सकती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार दिनों से लगातार नए संक्रमण 30 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं।

बुधवार को यह 27,176 दर्ज किए गए। संक्रमण में कमी की वजह केरल में नए संक्रमणों में कमी का रुझान है।

पिछले एक सप्ताह के दौरान केरल में नए संक्रमणों में करीब 25 फीसदी की कमी आई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी प्रकार कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में भी नए संक्रमण घट रहे हैं। पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्यों में भी स्थिति बेहतर हुई है।

इसलिए अगले कुछ दिनों में नये संक्रमण लगातार कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

महीने के आखिर तक नये संक्रमण 10 हजार से कम हो सकते हैं। वहीं, संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आने की उम्मीद है।

इससे दूसरी लहर को खत्म घोषित कर दिया जाएगा। अभी संक्रमण दर 1.7 फीसदी के करीब बनी हुई है।

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के निदेशक डॉ. जुगल किशोर ने कहा कि दूसरी लहर खत्म होने की ओर बढ़ रही है।

केरल की वजह से ही पिछले कई दिनों से इसमें स्थिरता बनी हुई थी। लेकिन अब वह सिमट जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि वायरस के रूप में कोई बदलाव नहीं होता है तो फिर तीसरी लहर के खतरे से लोग बचे रहेंगे।

दुनियाभर में कोरोना के मामलों में गिरावट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले सप्ताह दुनियाभर में कोरोना वायरस के करीब 40 लाख मामले दर्ज किए गए। यह दो महीने से अधिक समय में पहली बड़ी गिरावट है।

Share This Article