Fire in Cluster Bus in Delhi : दिल्ली (Delhi) के जगतपुरी इलाके में गुरुवार की सुबह यात्रियों (Passengers) से भरी एक क्लस्टर बस (Cluster Bus) में भीषण आग (Fire) लग गई।
गनीमत रही की बाइक चला रहे एक युवक ने फरिश्ते की तरह आकर बस में बैठे सभी यात्रियों की जान बचाई।
बस में आग लगते ही जगतपुरी, प्रीत विहार और पटपड़गंज इलाकों में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है।
बाइक चला रहे युवक ने ऐसे बचाई सबकी जान
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बाइक चला रहे एक शख्स ने बस ड्राइवर को बताया कि क्लस्टर बस में आग लग गई है।
जिसके बाद ड्राइवर ने तुरंत बस को रोका और अंदर बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
इस घटना का Video भी सामने आए हैं। वीडियो में बस आग के गोले की तरह जलती हुई दिख रही है। धुएं का गुबार ऊपर तक उठ रहा है। वीडियो शूट कर रहा शख्स ‘भागो-भागो’ कहता सुनाई दे रहा है।
#Watch: दिल्ली के जगतपुरी इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी एक डीटीसी बस में आग लग गई है। यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। बस में आग लगने से जगतपुरी, प्रीत विहार और पटपड़गंज इलाकों में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। #Delhi #BusFire #DTC pic.twitter.com/36KxWWxUol
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 29, 2024
1 घंटे में आग पर पाया काबू
गुरुवार सुबह 9:45 बजे दमकल विभाग को बस में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया।
एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।