भारत

संसद के पास आत्मदाह की कोशिश, युवक ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक…

प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

Attempt to commit suicide near Parliament : दिल्ली (Delhi) के संसद भवन (Parliament) के पास आज बुधवार को बेहद ही हैरान करने वाली एक घटना घटी। दरअसल यहां एक व्यक्ति ने खुद को आग (Fire) लगाकर आत्मदाह (Suicide) करने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक, शख्स की पहचान Uttar Pradesh के बागपत जिला निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। घटना रेल भवन के गोल चक्कर पर हुई, जहां जितेंद्र ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।

गंभीर रूप से झुलसे जितेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मौके से सुसाइड नोट बरामद

प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

घटनास्थल से पुलिस को पेट्रोल की बोतल बरामद हुई है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और जितेंद्र को अस्पताल पहुंचाया।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब क्रिसमस और नए साल को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस लगातार गश्त कर रही है और वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है।

ऐसे में यह सवाल उठता है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद जितेंद्र पेट्रोल लेकर संसद भवन के करीब कैसे पहुंच गया।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker