Building Collapsed in Karol Bagh : दिल्ली के करोल बाग (Karol Bagh) इलाके में आज बुधवार की सुबह अचानक मकान का एक हिस्सा ढह गया। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
हादसा के बाद Delhi अग्निशमन सेवा ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता के लिए पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी हैं।
दिल्ली फायर ब्रिगेड को आज सुबह 9:11 बजे इमारत ढहने के संबंध में कॉल आई।
ढहने वाली बिल्डिंग करीब 25 वर्ग गज क्षेत्र में फैली हुई थी, जो काफी पुरानी भी थी। हादसे के बाद अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है।
आतिशी ने जताया दुःख
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी (Atishi) ने घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “करोल बाग इलाके में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने जिला अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं। इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।”