नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसे में एक तरफ जहां दिल्ली में Street Crime (सड़क पर होने वाले अपराध) तेजी से बढ़ रहा है, वहीं महिला सुरक्षा को लेकर Police के द्वारा किये गये सारे दावे भी फेल होते नजर आ रहे है।
Delhi Police द्वारा जारी आंकड़ो को देखे तो पता चलता है कि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में Rape, छेड़छाड़, महिला का अपहरण एवं दहेज के लिये हत्या के सभी मामले पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़े है।
महिला के अपहरण एवं पति द्वारा क्रूरता का मामला दर्ज हुआ
इस वर्ष सबसे ज्यादा महिला के अपहरण एवं पति द्वारा क्रूरता का मामला दर्ज हुआ है। पिछले वर्ष 2021 की बात करे 15 जुलाई तक पति द्वारा क्रूरता 2096 मामले में दर्ज हुई थी।
जबकि इस वर्ष 15 जुलाई तक यह आंकड़ा बढ़कर 2704 हो गया है। इसी क्रम पिछले वर्ष 15 जुलाई तक
इस वर्ष भी Rape के मामले में काफी वृद्धि हुई
1880 मामले महिला के अपहरण के दर्ज हुए थे। जबकि इस वर्ष 15 जुलाई तक 2197 मामले दर्ज हो चुके है और अभी वर्ष खत्म होने में पांच माह बाकि है।
Rape की घटनाओं की बात करे तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी Rape के मामले में काफी वृद्धि हुई है।
वर्ष 2021 में 15 जुलाई तक रेप (Rape) के 1033 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष 15 जुनाई तक 1100 मामले दर्ज हो चुके है।
उक्त मामले में ऐसे कई महिला एवं युवती भी शामिल है जो, लोकलाज के कारण मामला दर्ज नहीं करवाती है।
Delhi Police द्वारा जारी आंकड़े: 15 जुलाई तक
घटना वर्ष 2021 वर्ष 2022
रेप 1033 1100
छेड़छाड़ 1244 1480
महिला का अपहरण 1880 2197
पति द्वारा क्रूरता 2096 2704
दहेज हत्या (डोरी डेथ) 72 69