Delhi Minister Atishi’s BP and Sugar Level Down : अनशन के तीसरे दिन दिल्ली की जलमंत्री आतिशी (Water Minister Atishi) के स्वास्थ्य की जांच की गई।
आम आदमी पार्टी के मुताबिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उनके Blood Pressure और शुगर लेवल में बड़ी गिरावट आई है। साथ ही उनके वजन में भी गिरावट हुई है। रविवार को अनशन के तीसरे दिन डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई।
अनशन के पहले दिन की तुलना में तीसरे दिन जल मंत्री आतिशी के ब्लड शुगर लेवल में 26 यूनिट की गिरावट आई है। साथ ही उनका डायास्टोलिक (निचला) Blood Pressure भी 56 MMHG पर पहुंच गया है।
जिस तेजी से जलमंत्री आतिशी का ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर घटा है, डॉक्टरों ने उसे ख़तरनाक बताया है। साथ ही अब जलमंत्री आतिशी का यूरिन कीटोन स्तर भी पॉजिटिव हो गया है।
डॉक्टरों के अनुसार यदि अनशन जारी रहता है तो आने वाले कुछ दिनों में उनके शरीर में कीटोन की मात्रा बढ़ सकती है, जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक होगा।
28 लाख दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जलमंत्री आतिशी ने कहा है कि जब तक हरियाणा सरकार दिल्लीवालों को उनके हक का पानी नहीं देगी और हथिनीकुंड बैराज के गेट नहीं खोलेगी, तब तक उनका अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा।
फिलहाल उनका Blood Pressure- 125/56, ब्लड शुगर- 73 और ऑक्सीजन लेवल- 98 है। आतिशी का कहना है कि वह दिल्लीवालों को पानी दिलवाने के लिए वह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखेंगी।