दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजीटिव, जांच के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसके बाद उनकी Report Positive आई है।

Digital Desk
1 Min Read

Digvijay Singh Corona positive: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसके बाद उनकी Report Positive आई है। उन्होंने स्वयं मंगलवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे पांच दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा।

गौरतलब है कि इससे पहले इससे पहले दिग्विजय सिंह दो बार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। उन्हें अप्रैल 2021 में पहली बार कोरोना हुआ था। इसके बाद वह जनवरी 2022 में भी Covid से ग्रस्त हो गए थे।

अब तीसरी बार वे कोरोना से संक्रमित हुए हैं। दिग्विजय सिंह सोमवार को रक्षाबंधन पर सागर जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे थे। उन्होंने मृतक नितिन उर्फ लालू अहिरवार और मृतक अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई थी। अब कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की बात भी कही है।

Share This Article