प्रशंसकों के दिलों पर राज किया दिलीप कुमार ने: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

Digital News
1 Min Read

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने अभिनय से फिल्म जगत के अपने चहेतों के दिलों पर राज किया।

उन्होंने अपनी अदायगी से फिल्म जगत को समृद्ध किया और इस सुनहरी दुनिया पर अपना वर्चस्व बनाये रखा। पद्म विभूषण से सम्मानित ऐसे दिग्गज कलाकार को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की खबर अत्यंत दुखदायक है। उनके निधन से फिल्म जगत का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

अनेक पीढ़ियों के मन पर एकछत्र राज करने वाले दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग के नाम से जाना जाता था।

फिल्म जगत के नए कलाकारों का लक्ष्य दिलीप कुमार बनने का रहता है। ऐसे महान कलाकार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

- Advertisement -
sikkim-ad

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने दिलीप कुमार को उत्कृष्ट फिल्म अभिनेता बताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह साढ़े सात बजे दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया।

उनका सांस की बीमारी की वजह से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर से हर क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Share This Article