18 साल से कम उम्र वालों पर न हो 2-DG का इस्तेमाल: DRDO

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कहा कि उसके द्वारा विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। कोविड-19 के मरीजों को डॉक्टरों की देखरेख और प्रिस्क्रिप्शन के तहत ही यह दवा दी जाए।

इस दवा का इस्तेमाल कोरोना के मध्यम रूप से संक्रमित मरीजों पर अधिकतम दस दिनों के लिए किया जाना चाहिए।

डीआरडीओ ने स्पष्ट किया है कि अनियंत्रित ब्लड शुगर, हृदय की बीमारी, एआरडीएस, लिवर और किडनी के रोगियों पर इस दवा का परीक्षण नहीं हुआ है, ऐसे में इन रोगियों को फिलहाल 2-डीजी दवा नहीं दी जानी चाहिए।

इसके अलावा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और 18 साल से कम आयु के लोगों के लिए भी इस दवा के इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

Share This Article