मेहुल चोकसी के मामले में 25 जून को सुनवाई करेगी डोमिनिका की अदालत

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी के कैरेबियाई द्वीपीय देश में अवैध तौर पर दाखिल होने से जुड़ी सुनवाई 25 जून तक स्थगित कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने चोकसी के 23 मई को अवैध तौर पर देश में दाखिल होने के मामले की सुनवाई शुरू की।

चोकसी की कानूनी टीम ने अदालत को डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप हॉस्पिटल के डॉक्टरों का एक चिकित्सीय प्रमाणपत्र पेश किया, जिसमें बताया गया है कि चोकसी गहरे मानसिक अवसाद में है और उसका रक्त चाप बढ़ गया है।

मुख्य मजिस्ट्रेट केरेटे जॉर्ज ने मामले की सुनवाई 25 जून तक स्थगित कर दी और चोकसी को अस्पताल में पुलिस की निगरानी में रखने को कहा।

उन्होंने अधिकारियों से चोकसी को आगे की हिरासत के लिए 17 जून को उसे अदालत के समक्ष पेश करने को कहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में वांछित है।

लंदन में चोकसी के वकील माइकल पोलाक ने एक बयान जारी कर दावा किया कि कुछ नए प्रमाण मिले हैं, जिससे पता चलता है कि बारबरा जबारिका एक नौका में ठहरने के लिए बुकिंग का पता लगा रही थी।

चोकसी अंतिम बार बारबरा के साथ नजर आया था। पोलाक ने दो वीडियो भी जारी किए हैं।

Share This Article