नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि देश में कोरोना की तीसरी लहर कब तक आएगी।
अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर आए मांडविया ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी यह कहना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि पर ऐसी किसी भी सम्भावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
सरकार इसके लिए अस्पतालों में पयार्प्त बेड और दवाओं आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
मांडविया ने गुजरात में कोरोना टीकाकरण की गति पर संतोष जताया और कहा कि आज कल प्रति दिन क़रीब पांच लाख डोज़ दिए जा रहे हैं।
कुल टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ के पार पहुंच गया है। ज्ञातव्य है कि मांडविया सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की जन आशीवार्द यात्रा कार्यक्रम के सिलसिले में कल गुजरात आए थे।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में कोरोना के 36,571 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इस दौरान 540 लोगों की जान गई है। कोरोना से रोजना मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है।
बीते कुछ दिनों से यह आंकड़ा 530 के आसपास रहता था, लेकिन शुक्रवार को संक्रमण से 540 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 36,740 संक्रमित मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके हैं।
सक्रिय मरीजों की तादाद अभी तीन लाख 63 हजार है, जो 150 दिन में सबसे कम है।
आईसीएमआर के अनुसार 19 अगस्त को 18 लाख 86 हजार 271 लोगों की कोरोना जांच की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने की दर 97.54 फीसदी है।
इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 36,401 नए केस दर्ज किए गए थे और 530 लोगों की मौत हो गई थी।