Driving License Rule : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के लिए नये नियमों की घोषणा की है। ये नये निमय एक जून 2024 से लागू होंगे।
नये नियमों के मुताबिक, एक जून से आप सरकारी RTO के बजाय Private Driving Training Centers पर ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। ये संस्थान लाइसेंस पात्रता के लिए परीक्षण करने और प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत होंगे।
सरकार के नये नियमों का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना है। इसके लिए कार एमिशन नियमों को सख्त बनाकर लगभग नौ लाख पुरानी सरकारी गाड़ियों को सड़कों से अलग-अलग फेज में हटाया जायेगा।
नाबालिग के गाड़ी चलाने पर 25 हजार रुपये का Fine
नये नियमों के मुताबिक, तेज गति से गाड़ी चलाने पर जुर्माना एक से दो हजार रुपये के बीच है। हालांकि, नाबालिग के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये का भारी जुर्माना लगाया जायेगा।
इसके अलावा गाड़ी मालिक का Registration Card रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिग 25 साल की उम्र तक लाइसेंस के लिए अयोग्य होगा।