Earthquake Today: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार दोपहर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस हुए। सोनभद्र (Sonbhadra) में दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया।
धरती हिलने की वजह से जिले में हड़कंप मच गया और लोग घबरा कर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है हालांकि, कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
क्यों और कैसे आता है भूकंप?
दरअसल, पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों (Tectonic Plates) पर स्थित है इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है। ये प्लेट्स जो लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं।
बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। जिससे भूकंप आता है।