नेता प्रतिपक्ष राहुल के खिलाफ रेड डालने की योजना बना रहा ED, गांधी ने खुद…

आम बजट 2024 (Budget 2024) पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कमल के चिह्न का जिक्र किया था और कहा था कि 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह (Trap) बनाया जा रहा है।

Central Desk
2 Min Read
2 Min Read

Raid Planning Against Rahul Gandhi : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी परिवर्तन निदेशालय (ED) लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ रेड (Raid) डालने की योजना बना रहा है। यह दावा उन्होंने खुद किया है।

उनका कहना है कि ‘चक्रव्यूह’ वाले भाषण के बाद इस ऐक्शन की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि आम बजट 2024 (Budget 2024) पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कमल के चिह्न का जिक्र किया था और कहा था कि 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह (Trap) बनाया जा रहा है।

खुली बांहों से कर रहा हूं स्वागत

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर राहुल ने लिखा, ‘जाहिर है कि 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया है। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि एक रेड की योजना बनाई जा रही है। खुली बांहों से स्वागत कर रहा हूं।’ उन्होंने पोस्ट में ED को टैग किया और आगे लिखा, ‘चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।’ गुरुवार को राहुल केरल के वायनाड पहुंचे थे।

क्या कहा था भाषण में …

राहुल ने कहा था, ‘हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसा लिया था और उन्हें मार दिया था। मैंने थोड़ी रिसर्च की है और पता लगाया है कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है, जिसका मतलब कमल जैसा निर्माण होता है और वो भी कमल के आकार में। प्रधानमंत्री इस चिह्न को अपनी सीने से लगाते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जो अभिमन्यू के साथ किया गया, वो भारत के साथ किया जा रहा है। युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम कारोबारों के साथ किया जा रहा है। अभिमन्यू को 6 लोगों ने मार दिाय था।

आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में 6 लोग हैं। 6 लोग आज भारत को नियंत्रित करते हैं।’ उन्होंने इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कारोबारी अंबानी और अडाणी का नाम लिया।

Share This Article